Thursday, February 5, 2009

Sri Dev Suman, श्री देव सुमन



यह वीर है उस पुण्य भूमि का, जिसको मानसखंड , केदारखंड, उत्तराखंड कहा जाता है, स्वतंत्रता संग्रामी श्री देब सुमन किसी परिचय के मोहताज़ नही हैं, पर आज की नई पीड़ी को उनके बारे में, उनके अमर बलिदान के बारे में पता होना चाहिए, जिससे उन्हें फक्र हो इस बात पर की हमारी देवभूमि में सुमन सरीखे देशभक्त हुए हैं।
सुमन जी का जनम १५ मई १९१५ या १६ में टिहरी के पट्टी बमुंड, जौल्ली गाँव में हुआ था, जो ऋषिकेश से कुछ दूरी पर स्थित है। पिता का नाम श्री हरी दत्त बडोनी और माँ का नाम श्रीमती तारा देवी था, उनके पिता इलाके के प्रख्यात वैद्य थे। सुमन का असली नाम श्री दत्त बडोनी था। बाद में सुमन के नाम से विख्यात हुए। पर्ख्यात गाँधी- वादी नेता, हमेशा सत्याग्रह के सिधान्तों पर चले। पूरे भारत एकजुट होकर स्वतंत्रता की लडाई लड़ रहा था, उस लडाई को लोग दो तरह से लड़ रहे थे कुछ लोग क्रांतिकारी थे, तो कुछ अहिंसा के मानकों पर चलकर लडाई में बाद चढ़ कर भाग ले रहे थे, सुमन ने भी गाँधी के सिधान्तों पर आकर लडाई में बद्चाद कर भाग लिया। सुन्दरलाल बहुगुणा उनके साथी रहे हैं जो स्वयं भी गाँधी वादी हैं।


परजातंत्र का जमाना था, लोग बाहरी दुश्मन को भागने के लिए तैयार तो हो गए थे पर भीतरी जुल्मो से लड़ने की उस समय कम ही लोग सोच रहे थे और कुछ लोग थे जो पूरी तरह से आजादी के दीवाने थे, शायद वही थे सुमन जी, जो अंग्रेजों को भागने के लिए लड़ ही रहे थे साथ ही साथ उस भीतरी दुश्मन से भी लड़ रहे थे। भीतरी दुश्मन से मेरा तात्पर्य है उस समय के क्रूर राजा महाराजा। टिहरी भी एक रियासत थी, और बोलंदा बद्री (बोलते हुए बद्री नाथ जी) कहा जाता था राजा को। श्रीदेव सुमन ने मांगे राजा के सामने रखी, और राजा ने ३० दिसम्बर १९४३ को उन्हें गिरफ्तार कर दिया विद्रोही मान कर, जेल में सुमन को भरी बेडियाँ पहनाई गई, और उन्हें कंकड़ मिली दाल और रेत मिले हुए आते की रोटियां दी गई, सुमन मई १९४४ से आमरण अन्न शन शुरू कर दिया, जेल में उन्हें कई अमानवीय पीडाओं से गुजरना पड़ा, और आखिरकार जेल में २०९ दिनों की कैद में रहते हुए और ८४ दिनों तक अन्न शन पर रहते हुए २५ जुलाई १९४४ को उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी लाश का अन्तिम संस्कार न करके भागीरथी नदी में बहा दिया । मोहन सिंह दरोगा ने उनको कई पीडाएं कष्ट दिए उनकी हड़ताल को ख़त्म करने के लिए कई बार पर्यास किया पर सफल नही हुआ।


कहते हैं समय के आगे किसी की नही चलती वही भी हुआ, सुमन की कुछ मांगे राजा ने नही मानी, सुमन जो जनता के हक के लिए लड़ रहे थे राजा ने ध्यान नही दिया, आज न राजा का महल रहा, न राजा के पास सिंहासन। और वह टिहरी नगरी आज पानी में समां गई है। पर हमेशा याद रहेगा वह बलिदान और हमेशा याद आयेगा क्रूर राजा।
और अब मेरे शोध से लिए गए कुछ तथ्य:-
सुमन को कुछ लोग कहते हैं की उनकी लडाई केवल टिहरी रियासत के लिए थी, पर गवाह है सेंट्रल जेल आगरा से लिखी उनकी कुछ पंक्तियाँ की वह देश की आज़ादी के लिए भी लड़ रहे थे।
"आज जननी उगलती है अगनियुक्त अंगार माँ जी,
आज जननी कर रही है रक्त का श्रृंगार माँ जी।
इधर मेरे मुल्क में स्वधीनता संग्राम माँ जी,
उधर दुनिया में मची है मार काट महान माँ जी। "
उनकी शहादत को एक कवि ने श्रधान्जली दी है-
"हुवा अंत पचीस जुलाई सन चौवालीस में तैसा, निशा निमंत्रण की बेला में महाप्राण का कैसा?
मृत्यु सूचना गुप्त राखी शव कम्बल में लिपटाया, बोरी में रख बाँध उसको कन्धा बोझ बनाया।
घोर निशा में चुपके चुपके दो जन उसे उठाये, भिलंगना में फेंके छाप से छिपते वापस आए।"
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी ने सुमन जी को याद करते हुए लिखा था-
"मै हिमालयन राज्य परिषद् के प्रतिनिधि के रूप में सेवाग्राम में गाँधी जी से १५ मिनट तक बात करते हुए उनसे मिला था, उनकी असामयिक मृत्यु टिहरी के लिए कलंक है। "
और सुंदर लाल बहुगुणा जी ने कहा-
"सुमन मरा नही मारा गया, मेने उसे घुलते-घुलते मरते देखा था। सुमन ने गीता पड़ने को मांगी थी पर नही दी गई, मरने पर सुमन का शव एक डंडे से लटकाया गया, और उसी तरह नदी में विसर्जित कर दिया गया।"
परिपूर्ण नन्द पेन्यूली ने कहा था-
"रजा को मालिक और स्वयं को गुलाम कहना उन्हें अच्छा नही लगा, जबकि राजा और प्रजा में पिता पुत्र का सम्बन्ध होता है।"
अपनी पत्नी विनय लक्ष्मी को उन्होंने कनखल से पत्र लिखा-
" माँ से कहना मुझे उनके लिए छोड़ दें जिनका कोई बेटा नही।"
और साथ में खर्चे की कमी के लिए उन्होंने लिखा-
"राह अब है ख़ुद बनानी, कष्ट, कठिनाइयों में धेर्य ही है बुद्धिमानी"

सुमनजी के बारे में पड़कर कैसा लगा अवश्य लिखें...
या फ़िर मुझे ई-मेल भेजें- click here..



21 comments:

Udan Tashtari said...

सुमन जी और उनके बलिदान के विषय में पढ़कर नई जानकारियाँ मिली. उनकी याद को नमन और आपका आभार.

Smart Indian said...

सुमनजी के बारे में जानकर अच्छा लगा!

कडुवासच said...

... नई जानकारी पढने मिली, प्रभावशाली अभिव्यक्ति।

shelley said...

bahut - bahut badhai islekh k liye . achchha laga suman ji ke bare me jankr. aapka blog bahut achchha hai.

Anonymous said...

देव भूमि उत्तराखंड ऐसे अनेकों वीरों की गाथा से भरी है. सुमन को नमन.

परमजीत सिहँ बाली said...

नयी जानकारी मिली।आभार।

अभिषेक मिश्र said...

महत्वपूर्ण जानकारी दी आपने.
उस महानतम को मेरी श्रद्धांजलि.


gandhivichar.blogspot.com

www.bb2uk.webs.com said...

jankari dene ki liye aapka seh dhanyavad. is aajadi ke aggradut ko , mera sat sat naman. dhrambeer bhandari, pratap nagar

Gajendra Bisht said...

wonderful very attaractive author.

Unknown said...

स्वतंत्रता के अमर सेनानी को श्रीदेव सुमन दिवस पर अश्रु पूरित नमन....
अत्यंत ही भावपूर्ण आलेख ....

Nishedh said...

shri dev suman sda amar rahen....

shinu said...

shree sri dev suman jee ke balidan ko hum nahi bhul sakte......unke vishay mai padh kar dravit ho utha mera man.......unka balidan vishw k char sarvshrest balidano mai sey ek hai....iss lekh k liye koti koti dhanyavad...........suman jee ko sat sat naman.......suman jee amar rahenge sada

anil pant almora said...

Sri Dev Suman ke balidaan se prerna lekar majboot uttarakhand ka nav nirman karna h........

pari uniyal semalty said...

sri dev suman ek veer sapoot avm anuthe vyaktitv the..unke visay me jankari dene hetu dhanyawad..

Unknown said...

Suman g Amar rhe ese mhan suman g ko mera naman

Unknown said...

coach outlet, ugg boots, vans pas cher, michael kors, hollister, coach purses, nike air max, ray ban uk, sac guess, ray ban pas cher, mulberry, true religion outlet, hermes, michael kors outlet, oakley pas cher, true religion jeans, lacoste pas cher, ugg boots, michael kors outlet, michael kors outlet, true religion jeans, nike free run uk, tn pas cher, michael kors, nike air max, burberry, vanessa bruno, lululemon, nike roshe, nike air max, ralph lauren uk, coach outlet, north face, replica handbags, nike blazer, converse pas cher, michael kors outlet, timberland, michael kors, abercrombie and fitch, hollister pas cher, true religion jeans, air force, burberry outlet online, michael kors, michael kors outlet, new balance pas cher, north face, kate spade handbags, hogan

Unknown said...

mont blanc, nike air max, babyliss, mcm handbags, louboutin, herve leger, ghd, hollister, celine handbags, lancel, new balance, nike trainers, valentino shoes, nfl jerseys, reebok shoes, soccer shoes, oakley, vans shoes, p90x workout, soccer jerseys, nike huarache, converse outlet, nike roshe, abercrombie and fitch, bottega veneta, north face outlet, beats by dre, birkin bag, instyler, gucci, mac cosmetics, chi flat iron, ferragamo shoes, insanity workout, ralph lauren, nike air max, jimmy choo shoes, longchamp, wedding dresses, asics running shoes, vans, hollister, timberland boots, iphone cases, baseball bats, hollister, giuseppe zanotti, north face outlet, ray ban, lululemon

sandy said...

ऐसी महान व्यक्ति को शत् शत् नमन |

Unknown said...

बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुई आपके माध्यम से आपका धन्यवाद। सुमन जी के जन्मदिन के सम्बन्ध में कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा। आपके अनुसार 15 मई है जबकि ज्यादातर जगह 25 मई का जिक्र है कृपया मार्गदर्शन करने का कष्ट करें

neendedi said...

replica bags online s54 n4h32z4e63 replica louis vuitton z63 b4c87g8x13 best replica designer bags k99 p9g15a6n07

Anonymous said...

goyard bags
hermes outlet
air jordan 1