Monday, January 5, 2009

हथकरघा एवं हस्तशिल्प उद्योग को बढावा मिलना चाहिए.


उत्तराखंड में हथकरघा व हस्तशिल्प उद्योग के लिए कच्चा माल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिलता है। अगर जरूरत है तो बस इस उद्योग के लिए एक मार्केट बनने की, पहले नेशनल लेबल का बाज़ार बना दिया जायऔर फ़िर इन उत्पादों को इंटरनेशनल लेबल पर बेचा जाय तो स्थानीय लोगों को रोज़गार के साथ साथ राज्य का रेवन्यू भी बढेगा।
वर्तमान में निजी छेत्र ही हथकरघा उत्पादों को एक्सपोर्ट करता है जो की केवल एक करोड़ रूपये का बाज़ार है, अब आवश्यकता है इस बाज़ार को विस्तृत करने की, राज्य सरकार को इस दिशा में सोचना होगा और आज के आधुनिक युग में जहाँ टेक्नोलॉजी का जमाना है, इस बाज़ार को उत्तराखंड में ही रहकर विश्वव्यापी बनाया जा सकता है। क्योँ की इन्टरनेट के इस ज़माने में सारी दुनिया आपस में जुड़ी हुई है ।


उत्तराखंड के जंगलों में बड़ी आसानी से कच्चा माल प्राप्त हो जाता है, अगर इस तरफ़ ध्यान दिया जाय तो उत्तराखंड से पलायन भी कुछ कम हो जाएगा, अगर उत्तराखंड सरकार सत्ता में आने से पहले पलायन कम करने का वायदा करती है तो उसे इस प्रकार की योजनाओं पर अमल करना होगा और बुनकरों के लिए भी नई योजनायें बनानी होंगी जिससे उन्हें मार्केट से पहले पूंजी मिल सके।
हाथ से बने ऊनी स्वेटर, मफलर, टोपी या दस्ताने या फ़िर कंबल, शॉल, स्टॉल, चादरें व अन्य घरेलू सामान आदि सामन उत्तराखंड में आसानी से बुनकर बना देते हैं , इसके साथ ही काशीपुर, मंगलौर व उधमसिंहनगर की मशहूर सूती, रेशमी व ऊनी चादरें, कंबल, दरियां, गलीचे, पर्दे, वॉल हैंगिंग व अन्य सजावटी सामान का उत्पादन बहुत ही कम मात्र में होता है, यहां ऊंचाई वाले स्थानों पर पाई जाने वाली ऑस्ट्रेलियन भेड़ की ऊन से भी कई उत्पाद बनाये जा सकते हैं जो की अभी बहुत ही कम मात्र में प्रयोग की जाती है।

4 comments:

Anonymous said...

Kya hum online Shoping ke thru in Items ko bech sakte hain...ya fir ek market banane ki zaroorat hai...

Rakesh

पंकज सिंह महर said...

बहुत खुशी हुई यह ब्लाग देखकर, आशा है भविष्य में भी इसी तरह के लेख पढ़्ने को मिलेंगे। लिखते रहिये, मेरी और मेरा पहाड़ की ओर से आपको शुभकामनायें।

http://www.merapahad.com/forum/index.php
http://jagar.blog.co.in
http://jayuttarakhand.blogspot.com

shaneel razai cover said...

बहुत खुशी हुई यह ब्लाग देखकर, आशा है भविष्य में भी इसी तरह के लेख पढ़्ने को मिलेंगे। लिखते रहिये, मेरी और मेरा पहाड़ की ओर से आपको शुभकामनायें।
stitching services in lahore ,
bulk shirt stitching cost ,

YvonneVesta said...

The strategy worked. L'Illustré reported in 1985 that, "The RockWatch has already won link over the Americans to such an extent that the workers at Tissot are now doing overtime on Saturdays to supply the test markets in Chicago, Boston, and Atlanta." The following year, the RockWatch appeared on the cover link of link Europa Star magazine.